UPI Transactions : हर दिन हो रहा भारत में 22 करोड़ का ऑनलाइन पेमेंट, जानें UPI की खासियत

UPI Transactions : दिन प्रति दिन ऑनलाइन टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है जिससे लोग अब ऑफलाइन ट्रांजेक्शन की जगह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। भारत में हर दिन 22 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं जिसकी वजह से अमेरिका और चीन काफी चिंता में है। अब लोग भारत में ऑनलाइन टेक्नोलॉजी को समझ रहे हैं और इसका लाभ काफी तेजी से उठा रहे हैं।

UPI Transactions हर दिन हो रहा करीब 22 करोड़ का ट्रांजेक्शन

आपको बता दें कि UPI इन दिनों भारत में एक ऐसी टेक्नोलॉजी बन गई है जो कई और देशों को चौका कर रख दी है। विदेशों में ऑनलाइन पेमेंट का चलन पहले आया था लेकिन भारत के आंकड़े कई गुना विदेशों को पीछे छोड़ दिए हैं। अब भारत में हर दिन करीब 22 करोड़ ट्रांजेक्शन (UPI Transactions) UPI के माध्यम से हो रहे हैं। अब लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन UPI के जरिए काफी आसान हो गया है। इसकी वजह से अब सब्जी के ठेले, परच्यून की दुकान जैसे छोटे बड़ी दुकानों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

UPI Transactions अब बिना इंटरनेट के करें ट्रान्जेक्शन

अब लोग UPI ट्रांजेक्शन (UPI Transactions) के जरिए बहुत आसानी से पैसे एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी वजह से अब ज्यादातर लोग कैश पैसे का इस्तेमाल कम करने लगे हैं। अब लोगों को बाजारों में कैश नहीं बल्कि मोबाइल और इंटरनेट की जरुरत पड़ती है। UPI 2.O में तो बिना इंटरनेट की मदद से ट्रान्जेक्शन हो रहा है। अब समय के साथ साथ करेंसी और ट्रांजेक्शन का तरीका काफी बदल रहा है।

UPI Transactions के लाभ

UPI की शुरुआत 2016 में हुई। UPI का काम आज इस लेख में समझते हैं। जैसे मैं PAYTM यूज कर रही और मेरा एक अकाउंट भी है मेरा एक दोस्त है वह फोन पे यूज कर रहा है उसका भी एक बैंक अकाउंट है यह चारों को जोड़कर UPI रखता है। और इसका संचालन RBI करता है। UPI की तीन बड़ी वजह जिससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है।

  • UPI से पैसा बैंक टू बैंक ट्रांसफर होता है वो भी बिना चार्ज के होता है।
  • UPI NPCI की सिक्योरिटी है।
  • UPI ट्रांजेक्शन करके का फ़ास्ट और स्मार्ट तरीका है।

UPI 2.O में ग्राहकों मिल रहे ये फायदे

आपको बता दें कि UPI 2.O में पेमेंट एक मैसेज के माध्यम से हो रही है जिसके माध्यम से आपको किसी भी इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी। इसमें आपको एक आउटलाइन वॉलेट मिलेगा इसमें 2000 रुपए तक की ग्राहक रकम रख सकते हैं और इसमें एक बार में 200 रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। एक दिन कितने भी ट्रांजेक्शन करें लेकिन लिमिट ये ही रहेगी। अब क्रेडिट कार्ड भी UPI से जुड़ रहा है जिससे फ़ास्ट पेमेंट के साथ ट्रांजेक्शन बिना किसी देरी के हो सकें। इसके इसमें पॉइंट का भी फायदा मिलेगा।

UPI से मनी ट्रांसफर करना है बिलकुल फ्री

आपको बता दें कि UPI की इन तमाम खासियतों को देखते हुए अब यह विदेशों में भी अपने पैर पसार रहा है। भूटान, मालद्वीप, सिंगापुर, बहरीन, सऊदी अरब, UAE और ओमान में भी UPI ट्रांजेक्शन (UPI Transactions) की शुरुआत हो गई है। वहीं कई ऐसे देश इसे शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। अब एक देश से दूसरे देश मनी ट्रांसफर SWIFT से होता है। UPI से मनी ट्रांसफर करना बिलकुल फ्री है लेकिन SWIFT से 16000 के ट्रांसफर में 1000 रुपए का चार्ज लगता है और साल में मनी ट्रांसफर करने का 2 से 3 प्रतिशत चार्ज अलग से लगता है।

Trending NewsVisit Here

Leave a Comment